इस वीडियो में ज्योतिष विज्ञान की बहुत सी ऐसी बातें बताई गई है जिससे आप खुद ज्योतिष विज्ञान को समझ कर और उसको अपने जीवन पर अमल करके आप अपने जीवन को बदल सकते हैं संपूर्ण कुंडली फलादेश कैसे करते हैं वह यहां पर मैंने बताया है और आप अपनी कुंडली का खुद विश्लेषण करके यह जान सकते हैं कि कौन से ग्रहों का हमें दान करना है और कौन से ग्रहों के बीज मंत्र का जाप करना है और कौन से हमें रत्न धारण करके ग्रहों की पावर को बढ़ाना है जिससे वह हमें और अधिक अच्छा फल दे पाए ज्योतिष विज्ञान को अगर आप समझ गए तो आप अपना पूरा जीवन पॉजिटिव कर सकते हैं मेडिटेशन बीज मंत्र दान रत्न इन के माध्यम से ग्रहों की पावर को बढ़ाया और कम किया जा सकता है मतलब उनका पॉजिटिव प्रभाव और नेगेटिव प्रभाव बदला जा सकता है ज्योतिष विज्ञान भारत देश की एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है जिसे भारत देश खुद भूलता जा रहा है अगर हम ज्योतिष को समझ गए और हमने यह जान लिया कि कौन से ग्रह हमें अच्छा रिजल्ट देंगे और कौन से ग्रह हमें बुरा रिजल्ट देंगे तो हम स्वयं ज्योतिष बंद कर अपना ही जीवन सही नहीं कर सकते बल्कि उन लोगों की सहायता भी कर सकते हैं जो परेशानी में चल रहे हैं इस वीडियो में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो आप जानना चाहते हैं
No comments:
Post a Comment