बहुत ही कुंडलियों के अंदर ग्रह त्रिक भाव में बैठे होते हैं मतलब है 6.8और 12 नंबर के घर में बैठे होते हैं इस स्थिति में कुंडली को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन ज्योतिष विज्ञान में एक ऐसा योग भी बनता है जिसमें जब सारे ग्रह गलत घरों में बैठ जाए तो उस कंडीशन में एक बहुत बड़ा योग बनता है जो राजयोग के समान ही होता है और उस योग को कहते हैं सिंहासन योग इस वीडियो में इस योग के बारे में बताया गया है इस योग से जातक को जीवन में सभी सुख सुविधाएं मिलती है भले ही वह गरीब परिवार में जन्मा हो उसके पास प्रॉपर्टी जमीन जायदाद लग्जरी कार लग्जरी हाउस सभी सुख-सुविधाएं होती है और प्रचुर मात्रा में धन होता है इस वीडियो में यह बताया गया है कि यह योग कैसे बनता है
No comments:
Post a Comment