6.5mm जैक को 3.5mm जैक में कैसे बदले,आप सभी का आज की music category से related ब्लॉग पोस्ट में बहुत ही welcome है,आज हम यह जानकारी प्राप्त करेंगे की कैसे एक 6.5 mm जैक को 3.5 mm जैक में बदलते है.अक्सर हमने कई प्रकार की microphone cabels,music mixer या audio interface की cabels में बहुत प्रकार के जैक देखे होगे.
यह जैक ports ,कनेक्टर किसी भी audio equipment को आपसे में कनेक्ट करने के लिए होते है.जिससे music equipment को आपस में कनेक्ट किया जाता है.
यदि आप भी किसी 6.5 mm केबल , या 6.5 mm केबल वाले microphone ,6.5 mm वाले audio equipment जैक को 3.5mm के jack में बदलना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये steps को फॉलो करना है, जिससे आप इसको आसानी से convert कर सकते है.
6.5mm जैक को 3.5mm जैक में कैसे बदले -------
इसके लिए आपको सबसे पहले कोई converter खरीदना होगा,क्योकि हमे किसी audio jack converter को पहले buy करना होता है,यह बहुत ही सस्ते दाम में आपको online shopping sites,या offline markets शॉप्स में मिल जायेगा,इसकी कीमत केवल 50 रूपये से 300 रूपये तक होती है.
audio jack converter क्या होता है ----
यह एक simple audio equipments है,जिसकी मदद से हम किसी भी audio cabels ,के jack को आसानी से किसी भी दूसरे audio जैक में बदल सकते है.
6.5 mm jack को 3.5 mm jack में बदलने के लिए आपको सबसे पहले 6.5 mm to 3.5 mm audio jack converter की आवश्यकता है.इसको buy करने के बाद आपको नीचे दिए गये simple steps को फॉलो करना है.
Step -1- सबसे पहले आपको 6.5 mm जैक को audio jack converter के पीछे वाले port में कनेक्ट करना है.
स्टेप-2- अब आपको audio jack converter के 3.5 mm jack को आप जिस पोर्ट में लगाना चाहते है,उसमे कनेक्ट कर सकते है.बस आपने इन simple 2 steps को फॉलो करके 6.5 mm jack को 3.5 mm जैक में बदल दिया है.
इसकी मदद से आप किसी भी microphone या audio प्लेयर जिसमे 6.5 mm jack हो उसको 3.5 mm में बदलकर अपने computer,लैपटॉप,या मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते है.इससे आप microphone jack को भी आसानी से बदल सकते है.
THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment