त्वचा पर अगर झुर्रियां पड़ने लगे तो समझ जाना चाहिये कि आप बूढी हो रही हैं। मगर अगर आपकी उम्र ज्यादा नहीं है और फिर भी चेहरे पर झुर्रियों का पता साफ चलता है तो सावधान हो जाएं। झुर्रियों को दूर करने के लिये किसी कॉस्मेटिक शॉप या पार्लर में जा कर पैसे फूंकने की बजाय अपनी डाइट में अच्छे पेय पदार्थ शामिल कीजिये।
हेल्दी ड्रिंक ना केवल शक्ति देता है बल्कि झुर्रियों से भी लड़ने में सहायक होता है। एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग तत्व होने की वजह से ये जूस त्वचा के लिये काफी फायदेमंद होते हैं। हेल्दी पेय जैसे, दूध, पानी, टमाटर का रस, कॉफी, रेड वाइन आदि बडी़ ही आसानी से उपलब्ध होते हैं। इन्हें अपनी डाइट में शामिल कीजिये और देखिये कि आपके चेहरे पर कैसे निखार लाते हैं। अब आपको झुर्रियों से बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है।
Energy Drink for avoid facial wrinkles:
- दूधरात को सोने जाने से पहले एक गिलास दूध जरुर पीजिये। इससे आपकी हड्डियां मजबूत बनेंगी और आपकी मासपेशियो को प्रोटीन मिलेगा। सुबह जब आप सो कर उठेंगी तो आप तरोताजा महसूस करेंगी।
- पानीआप जितना ज्यादा पानी पियेंगी आपकी त्वचा उतनी ही ज्यादा ग्लो करेगी। आपकी त्वचा में नमी पहुंचेगी और अभी और बाद में वह लटकने से बच जाएगी।
- कॉफीब्रेकफास्ट के समय यदि आप ब्लैक कॉफी पीते हैं तो शरीर में शक्ति बढती है। काफी चेहरे को हसीन और चमकदार बनाती है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है जो कि चेहरे पर ज्लद झुर्रियां नहीं पडने देता।
- ग्रीन टीइसमें ढेर सारा एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जिससे स्किन पर झुर्रियां नहीं पडती। दिन भर में दो कप ग्रीन टी पीने से रक्त अंदर से साफ होगा जिससे आप पाएगीं बेदाग और निखी त्वचा। ग्रीन टी से चेहरे पर होने वाले मुंहासे और झाइयां दोनों ही दूर होते हैं।
- रेड वाइनडिनर के समय रेड वाइन पीजिये। इसमें एंटी एजिंग तत्व पाया जाता है जिससे चेहरा जवान बनता है।
- टमाटर का रसइसमें लाइकोपीन होता है जो कि एक एंटी ऑक्सीडेंट है। यह त्वचा को झुर्रियों से बचाता है और चमकदार त्वचा पाने में मदद करता है। आप टमाटर को कच्चा खा सकती हैं और इसका रस भी पी सकती हैं। इसका रस पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है।
- गाजरगाजर एक एंटी एजिंग की तरह कार्य करता है। इसमें पाया जाने वाला ढेर सारा बीटा केरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर की कोशिकाओं की मरम्मत करता है। इससे कोशिकाओं की उम्र काफी देर से घटती है और शरीर पर झुर्रियां नहीं पडतीं।
- संतरायदि आप प्रतिदिन एक संतरे का सेवन करती हैं, तो इससे झुर्रियां रोकने में मदद मिल सकती है। इसमें कोलाजेन नामक प्रोटीन त्वचा को लचीला बनाए रखने में मदद करता है और विटामिन सी त्वचा को बूढा होने से रोकता है।

THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment