2018 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख और महाकाल साही सवारी की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है २०१८ श्रावण महीने में.
![]() |
वर्ष 2018 श्रावण महिना २८ जुलाई शनिवार से शुरू हो रहा है और 26 अगस्त रविवार को ख़त्म होगा, इस बार सावन महिना पुरे ३० दोनों का होगा और साथ ही अनेक महत्त्वपूर्ण त्यौहार भी आ रहे है इस बार सावन महीने में. ज्योतिष के हिसाब से श्रवण महिना भगवान् शिव का महिना है और इसी कारण लोग सावन के महीने में भगवान् शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की पूजाएँ करते हैं.
आइये जानते हैं 2018 में सावन सोमवारों की तारीखे:
आइये जानते हैं 2018 में सावन सोमवारों की तारीखे:
1. पहला श्रवण सोमवार ३० जुलाई को रहेगा इसी दिन उजैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकलेगी.
2. दूसरा सावन सोमवार ६ अगस्त २०१८ को है जब महाकाल बाबा की दूसरी सवारी उज्जैन में निकलेगी.
3. तीसरा श्रावण सोमवार १३ अगस्त को है और इस दिन निकलेगी महाकाल की तीसरी सवारी.
4. चौथा सावन सोमवार २० अगस्त को है और इस दिन बाबा की चौथी सवारी निकलेगी.
आइये अब जानते हैं की २०१८ में सावन महिने में कौन कौन से त्यौहार आ रहे हैं:
हर त्यौहार का ज्योतिषी महत्त्व है क्यूंकि इन दिनों में जीवन में से समस्याओं को कम करने हेतु पूजा पाठ होते हैं. मंगला गौरी व्रत और गणेश चतुर्थी ३१ जुलाई मंगलवार को है. ये एक महत्त्वपूर्ण दिन है भगवती और गणेशजी को पूजने का. ये एक ही दिन सावन के महीने में आ रहे है.
1. कामिका एकादशी और मंगला गौरी व्रत ७ अगस्त, मंगलवार को आ रहा है. ये एक महत्त्वपूर्ण दिन है भगवान् विष्णु और भगवती को पूजने के लिए.
2. प्रदोष व्रत 9 अगस्त को है, भगवान् शिव की पूजा का विशेष दिन.
3. हरयाली अमावस्या ११ अगस्त शनिवार को आ रहा है जिसे की “हरयाली शनिश्चरी अमावस्या” भी कहते हैं. इस दिन पितृ दोष, कला जादू, शनि सादे साती आदि की समस्या से निजात पाने हेतु क्रियाएं होती है.
4. गणेश चतुर्थी और मंगला गौरी व्रत १४ अगस्त को आ रहा है.
5. नाग पंचमी १५ अगस्त २०१८ को आ रही है, एक बहुत ही माहत्त्व्पूर्ण दिन जब कालसर्प दोष के निवारण हेतु पूजाएँ होती है. 2018 Sawan Mahine Ka Mahattw, ज्योतिष के अनुसार सावन महीने में क्या करे सफलता के लिए, श्रावण सोमवारों की तारीख और महाकाल साही सवारी की तारीख, मुख्य त्यौहार जो आ रहे है २०१८ श्रावण महीने में.
6. गोस्वामी तुलसी दास जयंती १७ अगस्त, शुक्रवार को है.
7. मंगला गौरी व्रत 21 अगस्त , मंगलवार को है.
8. पुत्रदा एकादशी जिसे पवित्र एकादशी भी कहते हैं 22 अगस्त , बुधवार को है.
9. प्रदोष व्रत २३ अगस्त को है.
10. श्रावणी पूर्णिमा 26 अगस्त , रविवार को है.
ऊपर हमने महत्त्वपूर्ण त्यौहार और दिन देखे जो की २०१८ के श्रावण महीने में आ रहे हैं.
अतः ये सावन का महिना बहुत महत्त्वपूर्ण है ज्योतिष के हिसाब से. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए, बाधाओं के नाश के लिए इस बार हम सभी काफी कुछ कर सकते हैं.
महाकाल की शाही सवारी उज्जैन में ३ सितम्बर को निकलेगी, इसी दिन जन्माष्टमी भी है.

THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
is ka link mujhe mail bejo....nizammohd741@gmail.com
ReplyDelete