27-28 जुलाई की मध्यरात्रि को है। चंद्रग्रहण इस बार कई मायनों में खास होगा। यह ग्रहण सदी का सबसे लंबी अवधि तक चलने वाला ग्रहण होगा ग्रहण के दौरान चंद्रमा रक्त की तरह लाल दिखाई देगा और ग्रहण का मकर राशि में लग रहा है जिसका सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ने वाला है। लेकिन शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं
जिन्हें अपनी-अपनी राशि के अनुसार करके ग्रहण के दोष से बचा जा सकता है।
राशि के अनुसार चंद्र ग्रहण के दोष से बचने के लिये दान करे
मेष : मेष राशि के जातकों को चंद्रग्रहण के दोष से बचने के लिए मंगल से संबंधित वस्तु जैसे गुड़ और मसूर की दाल का दान करना चाहिए।
वृषभ : वृषभ राशि के लोगों को चंद्रग्रहण के प्रभाव से मानसिक तनाव हो सकता है। इसे दूर करने के लिए इस दिन श्री सूक्त का पाठ करें और मंदिर में अन्न्दान करें।
मिथुन : मिथुन राशि के लोग रोगों और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए ग्रहण के दिन गाय को पालक या हरी घास खिलाएं, किसी गौशाला में धन का दान करें।
कर्क : कर्क राशि के जातकों को ग्रहण के दिन सूतक लगने से पहले शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र की कम से कम 7 माला जाप करें।
सिंह : सिंह राशि के लोगों को ग्रहण के दोष से बचने और समस्त संकटों से मुक्ति के लिए गायत्री मंत्र का 21 माला जाप करना है।
कन्या : इस राशि के जातक चंद्रग्रहण के दिन किसी किन्न्रर को हरी चूड़ियों का दान करेंगे तो सारी मनोकामना पूरी होगी। इस दिन गाय को पालक भी खिलाएं।
तुला : चंद्र ग्रहण वाले दिन तुला राशि के जातक सूतक लगने से पहले श्री सूक्त का पाठ करे
वृश्चिक : ग्रहण के दिन हनुमानजी के मंदिर में घी का दीपक लगाए और वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु : धनु राशि के जातक धन-धान्य की प्राप्ति के लिए श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें। गाय को पीले फल खिलाएं।
मकर : मकर राशि के जातकों को बीमारियों से बचने के लिए ग्रहण काल में सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। काले तिल का दान करें।
कुंभ : चंद्र ग्रहण वाले दिन सूतक लगने से पहले कुंभ राशि के जातक हनुमान चालीसा का पाठ करें। काली उड़द का दान करें।
मीन : मीन राशि के जातक सूतक लगने से पहले भगवान विष्णु की पूजा करें और गरीबों को केले बांटें।
Source:
पंडित एस. के जोशी(ज्योतिषाचार्य)
9782998141
7014307013

THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment