सूर्य 30 अंश तक चलता है और इसी प्रकार सभी ग्रह चलते हैं सभी ग्रह 30 अंश तक चलते हैं जिसे हम डिग्री भी कहते हैं सूर्य के अगर कोई ग्रह 10 डिग्री 12 या 15 डिग्री तक नजदीक आ जाता है तो वह अस्त अवस्था में चला जाता है इस कारण से उनकी रश्मियां हम तक नहीं पहुंच पाती है और जब उस ग्रह की दशा या महादशा का समय आता है तो वह ग्रह हम पर असर नहीं कर पाता है लग्न कुंडली में हम यह देख सकते हैं कि कौन सा ग्रह अस्त है और कौन सा नहीं ज्यादातर बुध सूर्य के नजदीक होने के कारण अर्थव्यवस्था में चला जाता है कितने डिग्री पर कौन सा ग्रह अस्त होता है और कितनी दूरी सूर्य से होने पर वह अपने ही होता है इस वीडियो में इसका विवरण दिया गया है
THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment