ज्योतिष विज्ञान 5000 साल पुराना विज्ञान है ऋषि मुनियों ने अपने ध्यान के माध्यम से इसकी खोज की आज जिंद ग्रह नक्षत्रों के बारे में हम विज्ञान के माध्यम से जान रहे हैं उनके बारे में ज्योतिष विज्ञान में हजारों साल पहले बता दिया गया कि कौन सा ग्रह कौन कितनी स्पीड से चलता है और कितने अंश से हमारे ऊपर रोशनी डालता है इसके साथ साथ में नेपच्यून प्लूटो हर्षल ऐसे ग्रहों का विवरण नहीं किया गया तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे जो ऋषि मुनि है उन्हें इसका ज्ञान नहीं था इसका भी उन्हें ज्ञान था लेकिन यह एक ही राशि में कई साल तक रहते हैं और साथ साथ में पृथ्वी से काफी दूर होने के कारण इनका प्रभाव हमारे ऊपर नगर ने मात्र ही रहता है इस कारण से तीन ग्रहों का विवरण नहीं किया गया पाश्चात्य ज्योतिष में ग्रहों को भी शामिल किया गया है लेकिन भारतीय ज्योतिष में इसका अभी कहीं विवरण नहीं है जोतिष विज्ञान के माध्यम से आप अपनी कुंडली देखकर यह पता कर सकते हैं कि आपके जीवन में जो घटनाएं घटित होने वाली है वह अच्छी होगी पूरी होगी या सामान्य होगी मलिक जीवन की किसी भी बात का पता ज्योतिष के माध्यम से किया जा सकता है ज्योतिष एक किताब है जो आपकी पूरी जीवनी बता सकती है ज्योतिष के माध्यम से आप आने वाली परेशानियों को जानकर उनका स्वयं ही समाधान कर सकते हैं रत्नों के माध्यम से पूजा पाठ के माध्यम से ग्रहों के दान के माध्यम से आप ग्रहों की योगकारक का और मानवता को कम या ज्यादा कर सकते हैं ज्योतिष विज्ञान विज्ञान है जो इसे समझ गया समझ लीजिए वह अपने जीवन को समझ गया
THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment