शनि देव किसी भी व्यक्ति के दुर्भाग्य को शोभाग्य में बदल देते है, शनि की कृपा अगर किसी व्यक्ति पर हो जाए तो व्यक्ति रातो रात धनि हो जाता है. शनि देव की पूजा के लिए शनिवार को उपयुक्त दिन माना गया है.
आज हम आपको एक ऐस उपाय बताने जा रहे जिसे यदि आप रात को करे तो आपकी किस्मत हमेसा के लिए बदल जायेगी.
शनिवार की रात को रक्त चन्दन से अनार की कलम से ॐ व्हीं को भोजपत्र पर लिखकर नित्य पूजा करने से अपार विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है.
शनिवार के दिन तेल से बनी चीज़े भिखारियों को दान करे. यदि व्यक्ति शनिवार के दिन शाम के समय गूगल का दिप अपने घर में जलाता है तो इससे शनि देव प्रसन्न होते है तथा घर की आर्थिक अवस्था और मजबूत होती है.
भिखारियों को काले उड़द का दान करे तथा जल में काले उड़द को प्रवाहित करे करने से हर प्रकार के दोष समाप्त होते है.
शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी व काली चिड़ियाँ को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है.
शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ सवर्श्रेष्ठ फल प्रदान करने वाला होता है.
चीटियों को गोरज मुहूर्त में टिल चोली डाले
THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment