विवाह का वास्तु से बहुत गहरा सम्बन्ध होता है अगर विवाह के लिए वास्तु के नियमो को अनदेखा किया जाये तो विवाह होने मे अनेकों परेशानीया आने लगती है । वैवाहिक जीवन का सम्बन्ध नैतृतव कोण से होता है इस कोण मे जब भी दोष होगा तब वैवाहिक जीवन व विवाह होने मे अनेक परेशानी होगी व रुकावट पैदा होगी ।
नैतृतव कोण के दोष जो वैवाहिक जीवन को प्रभावित करते है तथा विवाह होने मे अनेक बाधाये उत्पन्न करते है ।
1. नैतृतव कोण मे कीचन हो ।
2. इस कोण मे सैपटिक टैक हो ।
3. इस कोण मे शौचालय हो ।
4. अंङर ग्राउनङ पानी की टंकी हो ।
5. इस कोण मे कुआँ हो ।
6. इस कोण मे बोरवेल हो ।
7. नैतृतव कोण नीचा हो ।
8. नैतृतव कोण मे मुख्य प्रवेश द्वार हो ।
ये सभी दोष नैतृतव कोण मे होने पर वैवाहिक जीवन को प्रभावित करते है तथा विवाह होने मे बाधाये उत्पन्न करते है ।

THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment