वास्तु शास्त्र के अनुसार शयन कक्ष में अतिथि को किस दिशा की ओर सिर रखकर सोना चाहिए ?
शयन कक्ष में सोते समय निम्न दिशाओं का निम्न फल होता है :
1. दक्षिण दिशा में सोने से धन की प्राप्ति होती है - इसलिए घर के कमाने वाले सदस्यों को दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए |
2. पूर्व दिशा में सोने से ज्ञान की प्राप्ति होती है - इसलिए पढने वाले बच्चों को या जो लोग ज्ञान के क्षेत्र में हैं उनको भी पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना चाहिए |
3. पश्चिम में सिर करके सोने से अनावश्यक चिंता होती है - इसलिए जिनको नींद नही आती उनको अपनी सोने की दिशा को बदलना चाहिए |

THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment