आज मैं आपको बताने वाला हूँ की ब्लॉगर ब्लॉग वेबसाइट के लिए साईटमैप कैसे बनाते है और उसको search console में सबमिट कैसे करे. अक्सर जब हम कोई नयी website या blog create करते है तो उसके बाद हमारे मन में अनेक सवाल उठते है. आज की पोस्ट में आपको उन्ही सवालों के जबाव मिलेंगे जैसे sitemap क्या होता है, sitemap important क्यों होता है और blogger blog website के लिए sitemap कैसे बनाया जाता है.
हर एक blogger तभी सफल हो सकता है जब उसके ब्लॉग के साथ visitors जुड़े हो मेरा कहने का मतलब है कि उसके ब्लॉग पर अच्छी संख्या में traffic आता हो. इसके लिए हमे बहुत सी बातो पर ध्यान देना होता है. उनमे से ही sitemap एक topic है, क्योकि search engines में sitemap को add या सबमिट करने से हम आसानी से search engines द्वारा quality ट्रैफिक प्राप्त कर सकते है. कुल मिलाकर यह कहना उचित होगा की sitemap किसी भी Blog या website के लिए बहुत important होता है.
तो आइये आज की पोस्ट की शुरुवात करते है. यह पोस्ट कुछ लम्बी ज़रूर है लेकिन इसको पढ़कर आपको benefits ज़रूर मिलेंगे यह मेरी आशा है. इस पोस्ट में मैं sitemap से related सभी question का जबाव देने की कोशिश करूँगा. क्योकि यह पोस्ट भी मैने इसी question answer style से लिखी है.
Sitemap क्या होता है ?
यह सबसे पहला सवाल है. आप sitemap को दो भागो में बाँट दे यानि कि site व map. अब साईट से मतलब है कि आपकी website या ब्लॉग साईट और map का अर्थ होता है नक्शा. यानि की एक ऐसा नक्शा जिससे किसी भी प्रकार के user को जो हमारी साईट ब्लॉग तक आना चाहता है उसकी मदद हो सके. sitemap बनाकर हम अपने ब्लॉग को search engine फ्रेंडली व user फ्रेंडली बना सकते है. जिससे हमारा ब्लॉग search engine के लिए भी optimize हो जायेगा और हमारे ब्लॉग के user visitors के लिए भी optimize हो जायेगा.
sitemap बहुत प्रकार के होते है उनमे मुख्य रूप से HTML sitemap होता है और दूसरा Xml sitemap. इसमें जो html sitemap होता है उसको हम हमारे ब्लॉग या website में एक पेज बनाकर जिसका नाम sitemap रख दिया जाता है पब्लिश कर दिया जाता है. अब यह sitemap यानि की नक्शा हमारे ब्लॉग के users या visitors की हमारी साईट पर पब्लिश होने वाली हर एक पोस्ट तक पहुँचने में मदद करता है. क्योकि जब हम ब्लॉग में html sitemap पेज बनाते है तो उसमे हमारे ब्लॉग की सभी posts की links labels के हिसाब से सेट होती है. जिससे हमारे ब्लॉग के users को ब्लॉग की सभी posts एक ही स्थान पर मिल जाती है.
अब हम html sitemap पेज बनाकर हमारे blog या website के users को तो एक नक्शा प्रदान कर सकते है जिससे वो आसानी से हमारा ब्लॉग देख सके ब्लॉग पोस्ट read कर सके. लेकिन ध्यान दे कि इस html sitemap page से search engines के bots ( bots search engine software प्रोग्राम होते है जो हमारे ब्लॉग की हर एक पोस्ट को crawl करते है व उनको search engines result में show करते है ) को ज्यादा फायदा नहीं होता क्योकि इससे वो ज्यादा आसानी से blog posts को crawl व index नहीं कर सके. इस लिए हमे search engines bots के लिए xml sitemap बनाना होता है. जिसकी मदद से वो fastly ब्लॉग पोस्ट को crawl व index करते है. xml sitemap ब्लॉग के users के लिए काम नहीं आता इसे केवल bots पढ़ सकते है.
तो यदि आप एक नए bloggers है तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है की हमेशा एक html sitemap page बनाकर blog में add करना है और एक xml sitemap बनाकर search engines tools में सबमिट करना है. मेरा मतलब है कि google या bing ( yahoo ) आदि में सबमिट करना है. इससे यह benefits होगा एक तो आपके users को सभी posts एक पेज में मिल जाएँगी ठीक उसी तरह search engines bots को xml sitemap के रूप में ब्लॉग की सभी posts एक साथ मिल जाएँगी. जिससे आपकी ब्लॉग या website की posts google bing yahoo आदि search engines रिजल्ट में show होने लग जाएँगी. जिससे आपको ब्लॉग के लिए traffic मिलना शुरू हो जायेगा.
आपको बस एक बार html sitemap page ब्लॉग या website में add करना है, एक बार पेज पब्लिश करने के बाद आप जो भी पोस्ट लिखेंगे वो automatic रूप से उस html sitemap पेज में add हो जाएगी, ठीक उसी प्रकार आपको एक बार ही xml sitemap search engines में सबमिट करना है उसके बाद आप जो भी पोस्ट पब्लिश करेंगे वो automatic रूप से उसमे xml sitemap में add होती रहेगी. अब आप ही सोचिये की इसके क्या benefits होंगे. आपने अब तक यह जान लिया है कि sitemap क्या होता है, इसके मुख्य रूप से कितने प्रकार होते है , इसको कितनी बार बनाना होता है, sitemap blog website के लिए important क्यों होता है.
Blog या Website के लिए साईटमैप कैसे बनाये ?
अब sitemap को समझने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा सवाल है. जिसका नए website owner या blogger सामना करते है. sitemap बनाना बहुत ही आसान है इसमें आपको ज्यादा कुछ सोचने समझने या करने की ज़रूरत नहीं है. यदि आप भी create a sitemap for blog करना चाहते है तो नीचे दिए गये steps को फॉलो करे, क्योकि मैनें ब्लॉग या website के लिए sitemap कैसे बनाये का जबाव नीचे simple steps में विस्तार से दिया है. ध्यान रखे sitemap बनाने से पहले आप अपने ब्लॉग पर कुछ posts ज़रूर पब्लिश कर ले. क्योकि बिना किसी posts को पब्लिश किये sitemap बनाने से error आता है. यह नीचे sitemap बनाना google blogger blogs के लिए है. wordpress users yoast plugin द्वारा sitemap बना सकते है.
ब्लॉग में html sitemap page कैसे बनाये -- आप html sitemap के बारे में ऊपर पढ़ चुके है. आपको यह भी पता है की इससे आपके ब्लॉग के users को ब्लॉग navigate करने में बहुत आसानी होती है. ब्लॉग के लिए sitemap पेज कैसे बनाये इसकी जानकारी मैनें एक अलग पोस्ट में दी है. क्योकि इसका content इसमें add करने से यह पोस्ट कुछ ज्यादा लम्बी हो जाएगी. इस कारण आप नीचे दी गयी link पर क्लिक करके अपने blog/website के लिए html sitemap page ज़रूर बना ले. क्योकि इसके बहुत benefits है.
ब्लॉग website के लिए xml sitemap कैसे बनाये -- xml sitemap से search engines के bots हमारे ब्लॉग की हर एक post को, ब्लॉग पोस्ट्स की images को proper तरीके से crawl व index कर लेता है. जिससे हमारे blog की posts, images आदि google, bing आदि search engines में search results के रूप में show होने लग जाती है. इस कारण इसको किसी भी blog या website के बनाना बहुत important होता है. xml sitemap dynamic sitemap भी कहलाता है. मैनें नीचे sitemap बनाकर उसका code paste किया है.
आपको नीचे दिया गया sitemap copy करना है. अब इस sitemap को computer में notepad को open करके उसमे paste कर दे. अब इस sitemap में जिस स्थान पर yourdomain. com लिखा है उसको हटाकर आपने अपने ब्लॉग/website का url address लिखना है. बस इतना करते ही आपका sitemap बन चुका है. यदि आपको समझ में नहीं आया है तो नीचे देखे जिसमे मैने उदाहरण के द्वारा इसको समझाने की कोशिश की है.
मान लीजिये की कोई कहे की मेरे shockinggenius ब्लॉग का xml sitemap क्या है तो अपने ब्लॉग के sitemap को कुछ इस तरह लिखूँगा.
यह ऊपर मेरे ब्लॉग का sitemap है. अब इसको हमने search engines google, bing, yahoo आदि में सबमिट करना है. क्योकि जब तक हम blog/website के sitemap को google webmaster tool और bing webmaster tool में सबमिट नहीं करते तब तक हमारे ब्लॉग की सभी posts search engines में show नहीं होंगी.
Sitemap को search engines tool में submit कैसे करे ?
अब sitemap क्या है, blog/website के लिए sitemap कैसे बनाये इन सभी सवालों के जबाव जानने के बाद एक most important question आता है कि किसी ब्लॉग/website का sitemap search engines tool ( webmaster tools ) में submit कैसे करे. आपको इस सवाल का जबाव भी मिल जायेगा. google बहुत popular search engine है यानि की इसमें हमे google से traffic प्राप्त करने के लिए sitemap को google search console में submit करना होगा. और इसके बाद popular search engine bing ( yahoo) है इससे भी ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए bing webmaster tool में ब्लॉग website का sitemap सबमिट करना होगा.
Bing webmaster tool में Blog websites का Sitemap submit कैसे करे -- bing webmaster tool एक फ्री tool है. इसको short में BWT भी कह सकते है. BWT में Blog website को सबमिट व उनका sitemap सबमिट कैसे करते है. उसकी जानकारी मैने एक पोस्ट में पहले से दी हुयी है. उस पोस्ट की link नीचे add कर दी गयी है. आप उस पोस्ट को पढ़कर आसानी से sitemap submit करने की process को पूरा कर पायेगे.
Google Search Console में ब्लॉग वेबसाइट का साईटमैप सबमिट कैसे करे -- इसके लिए नीचे दिए गये steps को फॉलो करे.
Step - 1- सबसे पहले Google search console की साईट पर क्लिक करके search console में google account द्वारा sign in कर ले. यदि आपने अपनी website अभी तक इसमें सबमिट नहीं की है तो सबसे पहले google search console में साईट को सबमिट ज़रूर कर ले. आप add a property पर क्लिक करके आसानी से अपनी साईट इसमें सबमिट कर सकते है.
step - 2- अब search console के homepage में आपको बहुत से आप्शन दिखाई देंगे. जिसमे आपको crawl आप्शन पर क्लिक करके उसके नीचे show होने वाले आप्शन में sitemap पर क्लिक करना है. आप नीचे screenshot में देख सकते है.
step – 3 - sitemaps पर क्लिक करने के बाद आपको ADD/TEST SITEMAP पर क्लिक करना है. इसके लिए आप नीचे दिए गये screenshot की हेल्प ले सकते है.
step – 4 - अब एक छोटी सी विंडो open होगी. जिसमे आपने अपना ब्लॉग साईट का sitemap add करना है. आपको बस केवल उस बॉक्स में sitemap. xml add करना है. आप screenshot की हेल्प ले सकते है. sitemap. xml add करने के बाद submit पर क्लिक करे. जिससे आपका ब्लॉग वेबसाइट का साईटमैप गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो जायेगा.
तो इस प्रकार आप अपने blogger ब्लॉग के लिए sitemap बनाकर उसको आसानी से search engines tools में सबमिट कर सकते है.
THIS IS TO INFORM EVERYONE THAT EVERY INFORMATION PRESENT IN THIS WEBSITE IS COLLECTED FROM NON COPYRIGHT CONTENT AVAILABLE IN INTERNET.
No comments:
Post a Comment